
येरूशलम, जीजस और मोदी का श्रीराम कनेक्शन डाॅ. आशीष कुमार सिंह मैसी ’’मैसी भईया’’ अचानक येरूशलम एक बार फिर अंर्तराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार ने ऐतिहासिक राजधानी येरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देते ही अरब देशों में भूकंप सा आ गया है। जगह-जगह अमेरिकी झंडे व टंªप के पुतले फूंके जा रहे हैं। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने अडिग रहते हुये बिना किसी ढील-ढाल के अपने इस ऐतिहासिक निर्णय को क्रियान्वित कर दिया है। ज्ञात रहे कि अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के हिंदू कनेक्शन (हिंदू सेवक संघ) काफी चर्चा में रहा था। टंªप की जीत ने जहां भारत अमेरिकी सम्बंधो को एक अलग प्रगाढ़ता प्रदान की। आज इस्लामिक कट्टरवाद और आतंकवाद के विरूद्ध ट्रंप को भारत पक्ष में खड़ा पाया जाता है। यह मोदी सरकार की विदेश नीति की महान सफलता कही जायेगी। इसलिये आज भारत और इजरायल के सम्बंध भी सबसे करीबी और बेहतर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होने इजरायल की यात्रा की और इजरायल के साथ प्रगाढ़ सम्बंध बनाने की जो मुहिम...