
***** सैनिको को प्रणाम‚ सैल्यूूट‚ सलाम ***** एक लम्बे अरसे के बाद कल जब टी०वी० चैनल्स पर भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम की गाथा सुनी तो मैंने रोमांच का अनुभव किया। बरसाे बरस की घायल हिंदुस्तान की आत्मा को सुकून मिला‚ तसल्ली हुई कि हमारे जाबांज सैनिको की शहादत व्यर्थ नहीं गई। प्रधानमंंत्री‚ रक्षामंत्री‚ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार‚ थलसेनाध्यक्ष के साथ डी०जी०एम०ओ० को सम्पूर्ण भारतवर्ष की ओर से साधुवाद। मुझे याद है जब मैैंने इसी प्रकार के ऑपरेशन की एक अंग्रेजी फिल्म देखी थी जिसका शीर्षक था "ऑपरेशन एनटीबी"‚ यह गाथा थी इजरायल केे जाबांज सैनिको की जिन्होने 1972 के म्यूनिख जर्मनी में हुये ओलम्पिक में मारे गये अपने इजराइली खिलाडियों की मौत का बदला हवाई मार से आतंकवादियों के विमान में घुसकर उनको मार–मारकर धरती पर भेजा था। आज हमारेे सैनिको ने भी इजरायल और अमेरिका के समान यह कारनामा आतंकवादियों की धरती पर घुसकर कर दिखाया। मेरी इच्छा है कि एक दिन हम भी इजरायली सैनिको के समान हफिज सईद‚ अजहर महमूद‚ लखवी जैसे दुर्दान्त आतंंकवादियों को उनके कैम्प सेे उठाकर भारतीय न्याय व्यवस्...